Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित काँवर यात्रा : शिवभक्ति के साथ दिखा देशभक्ति का जज़्बा

2 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित खड़ंगाझार मार्केट से सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों का एक विशेष काँवरिया जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ, लेकिन इस बार की यात्रा सिर्फ आस्था नहीं, राष्ट्रभक्ति का भी संदेश लेकर निकली। केंद्र सरकार और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित इस यात्रा ने श्रद्धा और शौर्य का अनूठा संगम पेश किया।

जत्थे का नेतृत्व कर रहे पंकज मिश्रा ने अपनी काँवर को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए उस पर ब्रह्मोस मिसाइल का प्रभावशाली मॉडल सजाया, जो राहगीरों और भक्तों के बीच आकर्षण और चर्चा का केंद्र बना रहा। काँवरियों की जुबां पर ‘जय शिव शंकर’ के साथ-साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति और भक्ति से सराबोर हो गया।

इस भावनात्मक यात्रा में कई प्रमुख राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी, और हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह भी काँवरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। इस पावन यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी उत्साहजनक रही।

यह काँवर यात्रा एक अद्वितीय संदेश के साथ आगे बढ़ी — शिवभक्ति और राष्ट्रभक्ति दोनों हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। भक्तों ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत माता की रक्षा में हर नागरिक सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Share This Article