Jamshedpur : पटमदा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, गांव में सनसनी

2 Min Read
  • पारिवारिक अस्वीकार्यता और मानसिक तनाव बना जानलेवा

जमशेदपुर : पटमदा के पोकलाबेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक प्रेमी युगल के शव जंगल में नीम के पेड़ से लटकते मिले। घटना पोकलाबेड़ा मोड़ से 300 मीटर दूर जंगल की है, जहां ग्रामीणों ने फांसी पर लटके दोनों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दो दिन पहले की घटना – शरीर से दुर्गंध, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पटमदा पुलिस मौके पर पहुंचते ही शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और सुबह 9 बजे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि शवों से बदबू आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो दिन पहले हुई होगी।

पहचान उजागर : युवक पोकलाबेड़ा का, महिला गाड़ीग्राम की – रिश्ते को समाज ने नकारा

  • युवक: जामिनी सिंह, पिता देवेंद्र नाथ सिंह, निवासी – पोकलाबेड़ा
  • महिला: पूर्व पत्नी चंदन सिंह, निवासी – गाड़ीग्राम

बताया गया है कि महिला करीब 3 महीने पहले अपनी 3 वर्षीय बेटी को छोड़कर युवक के साथ जमशेदपुर में मजदूरी कर रही थी।

युवक पहले जा चुका था जेल, रिश्ते में सामाजिक स्वीकार्यता नहीं मिलने से था तनाव

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक पहले छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका था, और एक साल पहले ही रिहा हुआ था। रिहाई के बाद ही उसकी महिला से मुलाकात हुई और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन युवक के परिवार ने महिला को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया, जिससे दोनों मानसिक तनाव में जी रहे थे।

टूटे सपने, अधूरी ज़िंदगी – हो सकता है यही तनाव बना आत्महत्या की वजह

हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई, और लोगों में इस दुखद अंत को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।

 

Share This Article