Jamshedpur : राज्य खाद्य निगम गोदाम में बड़ा हादसा – 40 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर

2 Min Read

पोटका : पोटका प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम (State Food Corporation) के 1000 एमटी पुराने गोदाम में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शुक्रा सरदार (18) नामक एक मजदूर छत पर टिन सीट बदलते समय अचानक 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

हादसा सुबह करीब 11 बजे, मजदूर की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खरिया साई के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक शुक्रा सरदार गोदाम की छत पर मरम्मत का कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे आ गिरा। हादसे के बाद उसे तुरंत सीएचसी पोटका होते हुए टीएमएच (Tata Main Hospital) भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था, सेफ्टी बेल्ट का नहीं किया गया उपयोग

हैरत की बात यह है कि डीएस कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा बेल्ट या सेफ्टी गियर का उपयोग नहीं किया गया था। यह हादसा भवन निर्माण विभाग की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है।

समाजसेवी ने निभाई जिम्मेदारी, तत्काल बुलाया एंबुलेंस

हादसे की सूचना मिलते ही हाल ही में डीसी-एसपी द्वारा सम्मानित समाजसेवी किसन गुप्ता ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल मजदूर को अस्पताल भिजवाने में मदद की। साथ ही अन्य साथी मजदूरों ने भी तत्काल सहायता प्रदान की।

प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो और मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।

Share This Article