- दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
जमशेदपुर : रविवार सुबह जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने स्थित गौरव इंटरप्राइजेज नामक बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में बिजली के तार, उपकरण, पंखे, बल्ब और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे थे, जो आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए।
सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने शटर के नीचे से धुआं और लपटें निकलते देख तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। लेकिन जब तक शटर खोला गया, आग पूरे अंदरूनी हिस्से में फैल चुकी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। घनी आबादी और सटी हुई दुकानों के कारण स्थिति बेहद गंभीर थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया।
फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और एहतियातन आसपास की दुकानों को खाली कराया।






