Jamshedpur : प्रधानटोला में नाबालिग के साथ छेड़खानी, जेवर-नकदी की भी हुई चोरी

2 Min Read

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में नाबालिग लड़की के घर में घुसकर छेड़खानी करने और जेवर-नकदी चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन मामला 22 अगस्त को थाने तक पहुंचा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के पिता के बयान पर पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पोस्तो नगर का रहने वाला सागर ओमंग, उसकी मां, पिता और बहन शामिल हैं। आरोप है कि घटना वाले दिन दोपहर करीब 1.50 बजे नाबालिग अपने घर में अकेली थी। तभी सभी आरोपी अचानक घर में घुस आए।

बताया गया है कि आरोपियों ने पहले नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उन्होंने अलमारी से जेवर और नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए। परिवार के मुताबिक, घटना के बाद से बच्ची दहशत में थी, जिसके चलते तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी। हालांकि 25 दिन बाद परिवार ने हिम्मत जुटाई और थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है कि घटना की असल वजह क्या रही। स्थानीय स्तर पर भी लोग पूरे मामले पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने दिनों बाद शिकायत क्यों दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की भूमिका और घटना की परिस्थितियों को खंगालने में जुटी है।

Share This Article