Huge FIRE at NH33 Amul’s Godown: नेशनल हाईवे 33 पर अमूल के गोदाम में भीषण आग

2 Min Read

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर स्थित सिमुलडांगा में शनिवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड (अमूल) के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह के समय लगी, जब अधिकांश लोग सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब दो किलोमीटर की परिधि तक धुएं का गुबार फैल गया। इसके चलते आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई स्थानीय लोग आग की ऊंची लपटें देखकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आग की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर से विशेष रेस्क्यू टीम को भी रवाना किया गया है।

गोदाम के मालिक दीपक लोहरा ने बताया कि सुबह जब वे गोदाम पहुंचे तो देखा कि पूरा परिसर आग की चपेट में है। यह गोदाम करीब एक एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें बड़ी मात्रा में डेयरी उत्पाद, पैक्ड सामान और गोदाम से जुड़े उपकरण रखे गए थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

आग से गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के माल के जलकर खाक होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी था। घटना की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन व बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

Share This Article