जमशेदपुर पुलिस ने मानगो थाना क्षेत्र से 28 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मानगो मछली मार्केट के समीप छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में उलीडीह शंकोसाई निवासी जितेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ जीतू, मानगो दाईगुट्टू रोड नंबर 13 का रहने वाला विजय गोराई उर्फ मंझला और मानगो पंजाबी लाइन का रहने वाला राहुल तंतुबाई उर्फ पेलू शामिल है।
उनकी तलाशी के क्रम में पुलिस ने उनके पास से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर और लगभग 32 सौ रुपए बरामद किए। डीएसपी ने बताया कि तीनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। ब्राउन शुगर के मामले में ही कुछ दिन पूर्व जेल से छूट कर आया था। तीनो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।