- नए इलेक्ट्रॉनिक गेट को तोड़ स्टेशन में जबरन घुसी आरएमएस की गाड़ी, कर्मचारियों से झड़प
जमशेदपुर : बुधवार देर शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित पार्किंग क्षेत्र में डाक विभाग (आरएमएस) की एक गाड़ी ने हाल ही में लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप गेट को तोड़ डाला, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय वहां मौजूद पार्किंग कर्मचारी और वाहन चालक हैरान रह गए, जब आरएमएस की गाड़ी (JH01FC0502) ड्रॉप गेट को जबरन पार कर स्टेशन परिसर में घुस आई। 
विरोध पर ड्राइवर ने की धक्का-मुक्की, लोगों ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पार्किंग कर्मचारियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मौजूद लोगों ने चालक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया और रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सुरक्षा के लिए लगा था नया सिस्टम, अब ठप पड़ा गेट

रेलवे प्रशासन ने बताया कि ड्रॉप गेट को अनधिकृत वाहनों की एंट्री रोकने के लिए लगाया गया था। लेकिन गाड़ी टकराने से गेट टूट गया, जिससे पूरा सिस्टम फिलहाल निष्क्रिय हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि गेट की मरम्मत जल्द की जाएगी और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, सुरक्षा पर उठे सवाल
स्थानीय यात्रियों और वाहन चालकों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि “जब तक प्रशासन ऐसे ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक सुरक्षा उपायों का कोई फायदा नहीं।”
अब क्या होगा आगे?
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को मामले की सूचना दी गई है। चालक की पहचान और डाक विभाग से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है।पार्किंग मैनेजमेंट से रिपोर्ट तलब की गई है।






