Jamshedpur : दुर्गा पूजा की तैयारी – मूर्तिकारों से पर्यावरण हितैषी कदम उठाने की अपील

2 Min Read

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय मूर्तिकार बंधुओं के साथ आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने की। इस दौरान समिति ने मूर्तिकारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और भावनाओं को समझते हुए समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

इको-फ्रेंडली मूर्तियों पर विशेष जोर

बैठक में समिति ने मूर्तिकारों से अपील की कि वे मूर्ति निर्माण में प्लास्टिक, हानिकारक केमिकल और प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री का उपयोग न करें। इसके स्थान पर इको-फ्रेंडली रंग और प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए। साथ ही मूर्तियों को हल्का बनाने की सलाह दी गई, जिससे विसर्जन के दौरान विशेषकर ढलान वाले घाटों पर सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, दुर्गा प्रतिमाओं को पीछे से साड़ी या कपड़े से ढकने का भी अनुरोध किया गया।

मूर्तिकारों की व्यथा और संघर्ष

बैठक में मूर्तिकारों ने अपनी आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वर्षों से अथक परिश्रम करने के बावजूद उनकी माली हालत में सुधार नहीं हुआ है और वर्तमान परिस्थितियों में जीवन-यापन एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने मांग रखी कि मूर्तियों की बिक्री के लिए प्रशासन या कॉरपोरेट स्तर पर निर्धारित स्थल उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।

अनावश्यक शर्तों से परेशान मूर्तिकार

मूर्तिकारों ने यह भी शिकायत की कि कुछ पूजा समितियां अनावश्यक नियम थोपकर उन्हें परेशान करती हैं। इस पर केंद्रीय समिति से ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करने और राहत दिलाने की मांग की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में महासचिव आशुतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समिति से जुड़े सुबोध गोराई, अमित पाल, एन. जे. पाल, निर्मल कुमार भगत, उदित भगत, सुमित गोप, बिल्टू चटर्जी, रवि कुमार, अयान पाल, संदीप दास, संदीप पाल, भूपेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, समीर होर, अशोक सिंहा, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रदीप दास और शिव शंकर सिंह मौजूद रहे।

Share This Article