जमशेदपुर : हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अगस्त के अंत से लेकर 15 सितंबर तक मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य किया जाएगा, जिससे 26 प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
कब तक रहेगा असर?
रेलवे का यह कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। टाटानगर, हटिया, रायगढ़, बिलासपुर, पुणे, कुर्ला, शालीमार, इतवारी, सूरत, जसीडीह, जोधपुर, गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों से जुड़ी कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द या रीरूट की जा रही हैं।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट में शामिल हैं:
- 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 30 अगस्त से 03 सितंबर तक
- 18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस – 03 सितंबर
- 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस – 30 अगस्त, 1 सितंबर
- 22512/22511 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस – 31 अगस्त, 2 सितंबर
- 22846/22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस – 29, 31 अगस्त, 1, 3 सितंबर
- 20813/20814 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 27, 30 अगस्त
- 20971/20972 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस – 30, 31 अगस्त
- 13425/13426 मालदा-सूरत एक्सप्रेस – 30 अगस्त, 1 सितंबर
- 12905/12906 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस – 27 से 30 अगस्त
- 17321/17322 वास्को-जसीडीह एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 1 सितंबर
- 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – 29, 31 अगस्त
- 12262/12261 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस – 2, 3 सितंबर
- 12101/12102 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस – 29, 31 अगस्त
- (रद्द ट्रेनों की पूरी सूची के लिए रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से संपर्क करें)
रेलवे का अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है। रेलवे स्टेशन और IRCTC वेबसाइट पर अपडेटेड जानकारी उपलब्ध रहेगी। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर और सूचना केंद्रों की व्यवस्था भी की जा रही है।
असुविधा अस्थायी, सुरक्षा स्थायी
रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह यार्ड अपग्रेडेशन कार्य रेल परिचालन को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है। यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।






