Jamshedpur : गोलमुरी की घटना से सनसनी, दो बच्चों की मां की बेरहमी से हत्या

3 Min Read

जमशेदपुर ( ललित प्रेम ): शनिवार सुबह गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 27 वर्षीय महिला मनीषा कौर का गला कटा शव उसके ही घर से बरामद हुआ। मनीषा दो बच्चों की मां थीं और घटना के बाद से उसका पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर फरार है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में उसकी मुख्य भूमिका मानते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

पड़ोसियों ने खून और चीख-पुकार की आवाजें सुन पुलिस को दी सूचना

सुबह मोहल्ले में तब अफरा-तफरी मच गई जब मनीषा के घर से चीखने की आवाज और खून बहता हुआ देखा गया। जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोलमुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर मनीषा खून से लथपथ मृत पाई गईं। उनके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे।

घरेलू विवाद बना मौत की वजह? पुलिस की जांच जारी

पुलिस की शुरुआती जांच में घरेलू कलह और आपसी विवाद को हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार मनीषा और सागर ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था और दोनों पिछले कई वर्षों से नामदा बस्ती में रह रहे थे। लेकिन शादी के बाद से झगड़े और तनाव लगातार चल रहे थे।

फॉरेंसिक टीम मौके पर, सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने परिजनों और बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है। गोलमुरी थाना प्रभारी के अनुसार, हत्या में पति की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता और उसके खिलाफ विशेष जांच टीम गठित की गई है।

इलाके में डर का माहौल, लोग सहमे

घटना के बाद नामदा बस्ती में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी।

 

Share This Article