Jamshedpur : तेज रफ्तार का कहर: स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल, आरोपी चालक फरार

2 Min Read

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आकाशगंगा के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक लापरवाही से तेज गति में वाहन चला रहा था और पीछे से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद सड़क पर गिरीं महिलाएं

टक्कर लगते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों महिलाएं सड़क पर जा गिरीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया। कुछ देर बाद बेहोश महिला को होश आ गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कार और उसके चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल आरोपी चालक फरार है।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी

स्थानीय लोगों का कहना है कि आकाशगंगा के पास शाम के समय यातायात का दबाव अधिक रहता है और कई चालक जल्दबाजी में तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Share This Article