जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना ने लोगों को दहला दिया। लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के पास स्थित सोरेन वरायटी स्टोर में देर रात चोरी हुई, जिसमें करीब 20–25 हजार रुपये के सामान के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान की एसबेस्टस की छत काटी।
लोगों की सतर्कता से एक चोर पकड़ा गया
स्थानीय लोगों ने मौके पर ही एक आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी संजय साहु के रूप में हुई है। उसका साथी नोगो (बागबेड़ा निवासी) अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
थाने में मामला दर्ज
इस घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार वासु सोरेन (करनडीह, कीनूडीह निवासी) ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने तेज की तलाशी
परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
इलाके में बढ़ रही चोरी से लोग चिंतित
स्थानीय लोगों का कहना है कि परसुडीह और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस रात्रि गश्ती बढ़ाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को सजा दिलाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी।






