जमशेदपुर/चाकुलिया ( ललित प्रेम) : चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़िशा गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत जोतते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक वरुण नायक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक वरुण नायक, भातकुंडा गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत में अधिक कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर फिसल गया और पलट गया, जिससे वरुण उसके नीचे दब गए।
पुलिस और जेसीबी की मदद से निकाला गया शव
सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर हटवाकर शव को बाहर निकाला गया और सीएचसी चाकुलिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गांव में मातम, हर आंख नम
इस मर्मांतक हादसे के बाद गांव में गहरा शोक है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, वरुण मेहनती और शांत स्वभाव के युवक थे। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।






