Jamshedpur : मानगो में पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा — साड़ी में लगी आग से महिला की मौत

2 Min Read

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के कोमाराम बस्ती में शनिवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 26 वर्षीय ममनी गोराई की मौत उस समय हो गई, जब पूजा के दौरान उनकी साड़ी में जलते दिए से आग लग गई।

परिजनों के अनुसार, 1 अगस्त की सुबह ममनी पूजा के लिए काली मंदिर गई थीं। पूजा के बीच उनकी साड़ी दीये की लौ से सुलग उठी और देखते ही देखते आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और आग बुझाकर उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

चार दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद ममनी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। पूरे शरीर पर गंभीर जलन के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

पति बबलू गोराई ने बताया कि हादसे के वक्त वे घर पर नहीं थे। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ममनी के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब मां के बिना हैं।

हादसे से इलाके में गहरा शोक है। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि पूजा के समय छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है।

Share This Article