जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको निवासी जगदंबा त्रिपाठी को ठगों ने हिंद टूर एंड ट्रैवल कंपनी के नाम से भेजे गए फर्जी लिंक के जरिये ₹70,000 से ठग लिया। ठगों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर निर्देशों का पालन करने को कहा, और खाते से रकम तुरंत ट्रांसफर हो गई। पीड़ित ने सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमान मंदिर की दान पेटी पर चोरों का हाथ साफ
उधर, भुइयांडीह लिट्टी चौक स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी ले उड़े। रकम का सटीक आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन कई दिनों से पेटी नहीं खोली गई थी, जिससे अनुमान है कि रकम अच्छी-खासी थी। हाल के दिनों में शहर में मंदिरों की दान पेटियों से चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
बढ़ते अपराध पर शहर में चिंता, पुलिस सतर्क
पिछले हफ्ते ही टेल्को क्षेत्र के कई मंदिरों में चोरों ने हाथ साफ किया था। लगातार हो रही इन वारदातों ने लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। पुलिस ने गश्त और निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।






