Jamshedpur : बिष्टुपुर में दो कारों की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

1 Min Read

जमशेदपुर (ललित प्रेम) : रविवार सुबह करीब 9:30 बजे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मोदी पार्क के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार से आ रही दो कारें — अर्टिगा और क्रेटा — आपस में ज़ोरदार टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

लेकिन सौभाग्य से, दोनों गाड़ियों में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर रफ्तार थोड़ी और तेज होती, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने शीघ्र नियंत्रित कर लिया।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

Share This Article