जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव में ज्यादा ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है। इसके तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग द्वारा वोट करेगा जमशेदपुर के तहत 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के करीब 57 एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ ही जिला के सरकारी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
वोट करेगा जमशेदपुर में जिला के उप विकास आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को मतदान करने के साथ ही दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सभी को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई साथ ही छूटे लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्द करवाने की दिशा में भी प्रयास करने को कहा गया। इसके लिए छूटे लोगों से फॉर्म 6 भरवाकर जमा करवाने को कहा गया।
दूसरी ओर आज अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले के संबंधित पदाधिकारी को अपने क्षेत्राधीन उन मतदान केन्द्रों का दौरा करने को कहा गया, जहां पूर्व के चुनाव में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से अन्यून श्रेणी के पदाधिकारी अपने क्षेत्रों के ऐसे चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को पूर्व में यदि कोई असुविधा हुई तो तत्काल संबंधित बी एल ओ एवं संबंधित मतदान केन्द्र के जागरूकता समूह के सदस्यों के सहयोग से इनका निराकरण कराने को भी कहा।