पटमदा: बांग्ला सावन संक्रांति के पावन अवसर पर पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के कई गांवों में नागों की देवी, मां मनसा की पूजा धूमधाम से की गई। इस खास दिन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बाजारों में रही रौनक
पूजा को लेकर पटमदा, बेलटांड़, बोड़ाम और काटिन बाजार में सुबह से ही भीड़-भाड़ रही। बेलटांड़ हाट में भक्तों ने पूजा सामग्री के साथ-साथ बकरे और बत्तख की जमकर खरीदारी की। इस दौरान बकरे 3 से 10 हजार रुपये और बत्तख 400 से 700 रुपये तक में बिके, जिससे बाजारों में खूब चहल-पहल रही।
गांव-गांव में स्थापित हुईं प्रतिमाएं
पटमदा के गोलकाटा, गोपालपुर, जाल्ला, लावा और बोड़ाम के सुसनी, रूपसान जैसे कई गांवों में मां मनसा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। रविवार देर शाम भक्तों ने जलाशयों से कलश लाकर मां की प्रतिमा के सामने रखा और विधिवत पूजा-अर्चना की।
जागरूकता और मनोरंजन
देर रात तक चले धार्मिक अनुष्ठानों में रात्रि जागरण के रूप में ‘मनसा मंगल जांत’ और नाटकों का आयोजन किया गया, जिसने भक्तों को भक्तिभाव से भर दिया। पूजा के बाद सुबह बलि चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में एकता और श्रद्धा का माहौल बनाए हुए है।






