Jharkhand : सारंडा में बनेगा झारखंड का 10वां वन्यजीव अभयारण्य

3 Min Read

रांची : झारखंड की हरियाली और जैव विविधता को और समृद्ध करने की दिशा में राज्य सरकार ने सारंडा वन क्षेत्र को राज्य का 10वां वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी (वन्यजीव अभयारण्य) घोषित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा दिए हैं। इस योजना को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का सहयोग भी मिलेगा।

57519 हेक्टेयर क्षेत्र में फैलेगा नया अभयारण्य

इस नई वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी को सारंडा के 57519.41 हेक्टेयर वनभूमि पर विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 13,000 हेक्टेयर भूमि को और जोड़ा गया है। यह इलाका सदियों से हाथियों का प्राकृतिक निवास रहा है, और अब इसे संरक्षित क्षेत्र में तब्दील करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

हाथियों और बाघों के लिए अनुकूल, “टाइगर रूट” की भी संभावनाएं

सारंडा वन क्षेत्र न केवल हाथियों के लिए बल्कि टाइगर मूवमेंट कॉरिडोर के रूप में भी उभर सकता है। हाल ही में पलामू टाइगर रिजर्व से एक बाघ सारंडा क्षेत्र तक पहुंचा, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह क्षेत्र बाघों की भी आवाजाही का हिस्सा बन सकता है। विशेषज्ञों की टीम इस संभावना की विस्तृत जांच कर रही है।

विशेषज्ञों की सलाह और केंद्र से आर्थिक मदद

राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव पर काम करते हुए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट, देहरादून को रिपोर्ट भेजी है। यहां के विशेषज्ञ इस नए अभयारण्य की जैव विविधता, पारिस्थितिकी और पशु आवास संरचना पर सलाह देंगे। इसके अलावा, केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराएगी, जिससे संरचना और रखरखाव में सहायता मिलेगी।

खनन क्षेत्रों की सीमा निर्धारित, संतुलन की कोशिश

सारंडा क्षेत्र में लौह अयस्क और अन्य खनिजों का खनन कार्य वर्षों से चल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने वन्यजीव संरक्षण और खनन गतिविधियों के बीच संतुलन बनाते हुए खनन के लिए वनक्षेत्र की सीमा निर्धारित कर दी है, ताकि वन्यजीवों के आवास और जैव विविधता को क्षति न पहुंचे।

झारखंड के मौजूदा 9 अभयारण्यों में होगा सारंडा का नाम भी शामिल

वर्तमान में राज्य में 9 वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • दलमा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी
  • पलामू टाइगर रिजर्व
  • हजारीबाग सेंक्चुअरी
  • कोडरमा सेंक्चुअरी
    इनके साथ अब सारंडा को भी शामिल कर राज्य का 10वां अभयारण्य घोषित किया जाएगा।
Share This Article