K. Durga Rao
सरायकेला : सरायकेला परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की। बैठक में समिति सदस्य चंद्रदेव महतो भी उपस्थित रहे।
बैठक में अनुकंपा आधारित नियुक्तियां, पेंशन संबंधी प्रकरण एवं जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभापति रामचंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने एवं सभी विभागों से अद्यतन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य, खाद्य आपूण आपूर्ति, भवन निर्माण, कल्याण, शिक्षा, शहरी एवं ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, सहकारिता, कृषि, निबंधन तथा जिला योजना सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला औद्योगिक दृष्टिकोण से एक सक्षम जिला है, अतः स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला एवं चांडिल, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी तथा अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।