रांची : साइबरपीस ने सोमवार को घोषणा की कि पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व डीजी एनडीआरएफ और एनसीबी, एस. एन. प्रधान को संगठन का ग्लोबल सीईओ और चीफ़ मेंटर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 1 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगी।
नई जिम्मेदारी में श्री प्रधान साइबरपीस की वैश्विक रणनीति, साझेदारी और प्रभावकारी कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही वे सरकार, उद्योग, शिक्षा और नागरिक समाज के बीच साइबर नेतृत्व को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य करेंगे।
दशकों का अनुभव और नई दिशा का संकल्प
एस. एन. प्रधान संकट प्रबंधन, प्रौद्योगिकी-सक्षम पुलिसिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों, आपदा प्रतिक्रिया और पुलिस प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में व्यापक अनुभव रखते हैं। उन्होंने महानिदेशक और संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
श्री प्रधान ने कहा,
“साइबर अपराध सीमाओं को नहीं मानता। साइबरपीस के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर विश्वास और सुरक्षा को मजबूत करना, ठोस ढांचे तैयार करना और हर डिजिटल नागरिक को अधिक सुरक्षित बनाना है।”
साइबरपीस की रणनीति को मिलेगी नई रफ्तार
साइबरपीस के संस्थापक विनीत कुमार ने कहा कि श्री प्रधान के नेतृत्व में साइबर मानदंडों को बढ़ावा, साइबरपीस इंडेक्स का विस्तार और वैश्विक साझेदारियों को नई गहराई मिलेगी। उनकी प्राथमिकताओं में साइबरपीस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और यूनिवर्सिटी पहल, साइबर नीति एवं सुरक्षा शोध और डिजिटल साक्षरता अभियान शामिल रहेंगे।






