Dayal Layak
कपाली : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलबेला गार्डन में विगत 4 नवंबर 2023 की शाम 6 बजे के करीब मोहम्मद रागीब आलम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद वारिस उर्फ वारिस बच्चा उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरफराज जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड संख्या 5 में बेहरा मैदान के पास का रहनेवाला है।
घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरफराज को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद से ही वह पुलिस को चकमा देकर बचता रहा था। अंततः उसकी गिरफ्तारी हुई और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।