जमशेदपुर। देश की अग्रणी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने झारखंड में अपने विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जमशेदपुर में अपना पांचवां एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया है। यह नया शोरूम बिस्टुपुर मेन रोड स्थित डीकोस्टा मेंशन में खोला गया है।
शोरूम के भव्य उद्घाटन समारोह में हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और ग्राहक भी शामिल हुए।
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए किसना ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफ़र की घोषणा की है। इनमें डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी पर 25% तक की छूट, और आईसीआईसीआई बैंक कार्डधारकों के लिए 5% इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, ‘शॉप एंड विन’ अभियान के तहत ग्राहक 1000 से अधिक स्कूटी और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका भी पा सकते हैं।
घनश्याम ढोलकिया ने इस अवसर पर कहा, “झारखंड हमारे लिए संभावनाओं से भरा हुआ बाजार है। जमशेदपुर में यह नया शोरूम हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कंपनी के डायरेक्टर पराग शाह ने बताया कि जमशेदपुर में यह लॉन्च पूर्वी भारत में किसना के विस्तार की एक अहम कड़ी है।
इस अवसर पर फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स अनीश मोहम्मद और सचिन सिंह ने लॉन्च के साथ सामाजिक सरोकारों को जोड़ते हुए ब्लड डोनेशन, भोजन वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया।
किसना के इस नए शोरूम के उद्घाटन के साथ झारखंड में ब्रांड की उपस्थिति और भी मजबूत हो गई है, जो ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी के साथ विश्वसनीय सेवा का अनुभव प्रदान करेगा।





