K. Durga Rao
सरायकेला : सरायकेला में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंहभूम सांसद जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की सुमित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जोबा मांझी ने कहा कि सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आम बागवानी से जुड़े किसानों को समुचित लाभ दिलाने के लिए जिले में कोल्ड स्टोरेज एवं बाजार की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे केवल आम उत्पादन तक सीमित न रहें, बल्कि मिश्रित खेती, सब्जी उत्पादन, पशुपालन और डेयरी जैसे विकल्पों को अपनाकर बहुआयामी आय अर्जन की दिशा में आगे बढ़ें।
वहीं उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य न केवल खेती को बढ़ावा देना है, बल्कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि फसलों को उचित मूल्य दिलाने हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं बाजारों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं कृषि सहायक उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार योजना से जुड़कर उन्होंने खेती/बागवानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की और आय में वृद्धि कर अपने जीवन को खुशहाल बनाया।
इन्हें किया गया सम्मानित
प्रथम पुरस्कार : निमाई मुर्मू, सरायकेला
द्वितीय पुरस्कार : युधिष्ठिर मुंडा, चांडिल
तृतीय पुरस्कार: राम सोय, कुचाई