K. Durga Rao
चांडिल : आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने चिलगू मौजा में उपजे बंदोबस्ती और विस्थापित भूमि विवाद मामले जबरन अपना नाम डालने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि बीते 23 जुलाई को चांडिल अंचल कार्यालय ने दुर्योधन गोप के नाम पत्रांक जारी कर थाना संख्या 265 खाता संख्या 130 प्लॉट संख्या 598 में 1 एकड़ 20 डिसमिल आदिवासी बंदोबस्ती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर चारदीवारी निर्माण करने के आलोक में 72 घंटे के भीतर उक्त जमीन से संबंधित वैध दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा था। अपना जवाब देने के बाद चांडिल में पत्रकारों से बात करते हुए दुर्योधन गोप ने गुकहा कि कि उन्होंने 23 जुलाई को अंचल कार्यालय चांडिल से निर्गत पत्रांक के आलोक में अपना पक्ष रखते हुए अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव के समक्ष कहा कि उक्त विवादित जमीन से उनका कोई लेना देना नहीं है। कहा कि एक राजनीतिक दल आजसू पार्टी का चांडिल प्रखंड अध्यक्ष होने के कारण षड्यंत्र के तहत उनके विरोधियों द्वारा राजनीतिक लाभ लेने लिए इस प्रकार का निंदनीय कार्य किया गया है।
श्री गोप ने कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों बाद झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में उन्हें और उनकी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए जबरन उनका नाम घसीटा जा रहा है। वहीं उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की विस्तृत जानकारी हेतु चांडिल अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।