National : उत्तरकाशी त्रासदी – धराली में बादल फटा, मचा तबाही का मंजर

4 Min Read
  • गंगोत्री मार्ग पर कहर : बादल फटने से खीरगंगा में फ्लैश फ्लड
  • धराली गांव में 25 से अधिक होटल तबाह, अब तक 4 की मौत की पुष्टि

उत्तराखंड : उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में एक भीषण प्राकृतिक आपदा ने कोहराम मचा दिया। हर्षिल घाटी के धराली गांव में बादल फटने के बाद खीरगंगा नाले में आए फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी है। घटनास्थल पर 20 से अधिक होटल और होमस्टे तबाह हो चुके हैं, चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF, SDRF और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

धराली में तबाही का मंजर

  • बाढ़ की चपेट में 20-25 होटल और होमस्टे
  • 5 होटल पूरी तरह ध्वस्त
  • बाजार मलबे में तब्दील
  • बड़ी संख्या में लोग पलायन को मजबूर
  • श्रीखंड की ओर से बहती खीरगंगा में बादल फटने से आई आपदा

धराली का भूगोल और जनजीवन

  • समुद्र तल से 9,005 फीट की ऊंचाई पर
  • उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 79 किमी दूर
  • कुल जनसंख्या: 583 (2011 Census)
  • हर्षिल से 7 किमी दूर, गंगोत्री यात्रा का अहम पड़ाव

देश के शीर्ष नेतृत्व की प्रतिक्रिया

Prime Minister नरेंद्र मोदी का ट्वीट

“उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं।
लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।”

UTTRAKHAND CM पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट

“धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।
राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है।
ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”

HOME MINISTER अमित शाह का ट्वीट

“उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली।
ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।”

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अलर्ट जारी, यात्रा स्थगित करने की सलाह

प्रशासन ने गंगोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से यात्रा स्थगित करने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है।

धरती के स्वर्ग में कुदरत का कहर, प्रार्थनाओं में उत्तरकाशी

देशभर में लोग सोशल मीडिया पर प्रार्थनाएं और सहानुभूति जता रहे हैं। हर ओर यही आवाज़— “धरालीवासियों की सलामती के लिए दुआ है”।

Share This Article