चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पुलिस और सुरक्षा बलों को विस्फोटक मिल रहे हैं। इसी क्रम में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने 5-5 किलो का 4 आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड और दो डेटोनेटर बरामद किया है।
सुरक्षा के मद्देनजर बरामद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। घटना 14 मार्च को टोंटो थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के तुंबाहाका- सारजोमबुरू और प्रधान घाट के बीच सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने की नीयत से नक्सलियों द्वारा ये विस्फोटक लगाए गए थे। बता दें कि विगत 10 अक्टूबर से गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में जिला पुलिस, कोबरा की विभिन्न बटालियन, झारखंड जगुवार और सीआरपीएफ की कई बटालियन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।