K. Durga Rao
चांडिल: ईचागढ़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान आजसू सुप्रीमो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी उपस्थित रहे। बता दें कि चिलगु स्थित आजसू प्रधान कार्यालय से भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं के संग विधायक प्रत्याशी हरेलाल महतो ने रैली की शक्ल में अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सहायक निर्वाचक के कक्ष में अपना पर्चा दाखिल किया।
इस अवसर एनडीए के कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सरकार ने खनिज संपदाओं की लूट की, सेना की जमीन लूट की, आदिवासी समुदाय की जमीन लूट ली, फिर भी जब पेट नहीं भरा तो पत्रकारों का पैसा भी डकार लिया। सरकार ने पत्रकार बीमा के नाम पर पत्रकारों से निबंधन शुल्क लेकर पत्रकारों के साथ भी धोखा किया है। संजय सेठ ने कहा कि ईचागढ़ से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो परिवर्तन की कड़ी हैं। संजय सेठ ने दावा किया है कि दो तिहाई बहुमत से एनडीए गठबंधन की सरकार झारखंड में बनेगी। वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो को शुभकामनाएं दीं। सुदेश महतो ने कहा कि कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने पूरी एकजुटता से काम किया और चुनाव जीतकर केन्द्र में एनडीए की सरकार बनाई। उसी प्रकार निश्चित रूप से इस चुनाव में भी सकारात्मक परिणाम आएंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद देवाशीष राय, जिला परिषद असित सिंह पातर, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, राकेश वर्मा, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, सत्यनारायण महतो सहित एनडीए के हजारों हजार कार्यकर्ता उपस्थित थे।