जमशेदपुर: बारीडीह स्थित विजय गार्डन में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले रात में खाली घरों में चोरी की घटनाएं हो रहीं थी, अब दिनदहाड़े दोपहर में ही गाड़ियों की बैटरी चोरी होने लगी है, जिससे फ्लैट वासी सकते में हैं। वहीं फ्लैट में संचालित सुरक्षा एजेंसी और बिरसानगर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ भी लोग अक्रोशित हैं। चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि विजया गार्डन के गेट में तैनात गार्ड को चकमा देकर अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं और गाड़ियों के सामानों की चोरी कर ले रहे हैं। ऐसी ही घटना बीते दिनों हुई, जहां चोर ने दिनदहाड़े 4 से साढ़े चार बजे के बीच फ्लैट नंबर 42 के आतिश दीपंकर और 44 के रहने वाले ए के झा की पार्किंग में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी कर ली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसमें एक चोर बाइक लेकर आता दिखाई देता है और पार्किंग स्थल पर खड़ी दोनों गाड़ियों की बैटरी आराम से खोल कर ले जाता है। इतना ही नहीं बैटरी लेकर आराम से चोर कॉलोनी से बाहर भी चला जाता है, लेकिन इसकी भनक गेट में मौजूद गार्ड को लगती तक नहीं है। इस घटना के बाद से एक बार फिर कॉलोनी वासी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। वहीं भुक्तभोगियों का आरोप है कि बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज कराने जाने पर उनकी शिकायत न लेकर सुरक्षा एजेंसी को बुलाकर समझौता करा दिया गया। कॉलोनी वासियों का कहना है की चोरी की घटना पहली बार नहीं है। पिछले 6 महीने में कई चोरियां हो चुकी हैं, जिसमें कार से बैटरी सहित एक बाइक की भी चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक इसका उद्वेदन नहीं हो सका।
आपको बता दें कि 31 मई की रात को विजया गार्डन के 6 घरों में एक साथ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई है, जबकि घरों में होने वाली चोरी और बाइक से बैटरी चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर साफ दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज थाना में उपलब्ध कराने के बावजूद चोर को न पकड़ पाना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है। ऐसी स्थिति में अब विजया गार्डन के लोग सुरक्षा कर्मी और पुलिस के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं। इनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटना के कारण कई लोग असुरक्षित महसूस करते हुए अपने घरों की बिक्री कर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
इस मामले में थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि बैटरी चोरी के मामले में किसी प्रकार लिखित शिकायत नहीं मिली है और न ही उनके संज्ञान में मामला है। वहीं घरों में हुई चोरी के मामले में जल्द ही उद्भेदन कर लेने की बात कही।