सरायकेलाः मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मजदूरों का तिलक – चंदन लगाकर पूजन किया। सम्मान पाकर नगर पंचायत के मजदूर अभिभूत हो गए। मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों के अथक परिश्रम से विकास की परिकल्पना की जा सकती है। देश भर के मजदूरों सहित हमारे सरायकेला को स्वच्छ बनाने में आपकी भूमिका अतुलनीय है। आप देवतुल्य हैं, मजदूर दिवस पर आपलोगों का पूजन और वंदन करने का मुझे सौभाग्य मिला। श्रमिकों की मेहनत खून पसीने का मूल्य चुकाना असंभव है, हमारी खुशियां आपसे हैं, आपकी खुशियों और आपलोगों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकताओं में है।
श्री चौधरी ने कहा कि मैं 35 वर्षों से समाज सेवा से जुड़ा हुआ हूं और मुझे जब भी मजदूरों से संबंधित समस्या या शिकायत मिली, जो मजदूरों के अधिकारों के दमन से संबंधित थी, मैंने त्वरित समस्या का हल करने की कोशिश की है।
मजदूर दिवस एक श्रमिक उत्सव के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे इस दिन के गहरे और सच्चे महत्व खत्म हो रहे हैं। सम्मान समारोह में मुख्य रूप सरायकेला नगर एवं आसपास के गांव के काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।