K. Durga Rao
चांडिल: प्रख्यात समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल स्थित होटल राहुल पैलेस के सभागार में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी 21 सितंबर को क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और उसके निदान हेतु स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के बैनर तले ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा के रूप में विशाल जनसभा का अयोजन करने का निर्णय लिया गया।
ईचागढ़ मुक्ति सभा का आयोजन चौका के टुईडूंगरी स्थित फूलो झानों चौक के समीप मैदान में किया गया है। उक्त कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने अपने क्षेत्र के आमजनों से अपील की है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ को समस्याओं के चंगुल से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है। 35 सालों से ईचागढ़ का न तो कोई विकास हुआ और न ही बेरोजगारी ही दूर हुई। रोजगार की तलाश में लोग पलायन करने को मजबूर हैं। जनता के सपने वर्षों बाद भी अधूरे रह गए। जनप्रतिनिधियों ने अब तक लोगों से सिर्फ झूठे वायदे ही किए। ईचागढ़ की भोली-भाली जनता को बार-बार ठगा और छला गया है। कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। अब पार्टी की नहीं ईचागढ़ की माटी की बात होगी। उन्होंने बदलाव के लिए स्थानीय को अपना आशीर्वाद देने को कहा।