जमशेदपुर: समाज सेवी संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर साकची गुरुनानक स्कूल के 100 बच्चों के बीच जूता का वितरण किया गया। कुछ दिन पूर्व स्कूल की प्राचार्य मधु बाला ने पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हुए जानकारी दी थी कि स्कूल के कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे नंगे पैर स्कूल आते हैं, जिससे इस तपती धूप में उन्हें काफी दिक्कत होती है। मामले में पहल करते हुए पीएसएफ ने श्रीलेदर्स के डोलन डे से आग्रह किया। इस पर 100 जूते देने पर हामी भरी गई। शनिवार को स्कूल में 100 बच्चों के बीच जूता वितरित किया गया। स्कूल की प्राचार्या ने संस्था और श्रीलेदर्स की पहल पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तपती धूप में बच्चों के पैरो में छाले नहीं पड़ेंगे।
इस मौके पर श्रीलेदर्स के दोलन डे, गुरुनानक स्कूल की प्राचार्या मधु बाला, सह शिक्षिका डॉक्टर आशा चौबे, रविंदर कौर, पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, अनिल प्रसाद, शुभेंदु मुखर्जी एवं किशोर उपस्थित थे।