Mohit Kumar
दुमका : आज देश भर में मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकला। हालांकि कई जगह असामाजिक तत्वों ने जुलुस में अपनी मनमानी भी की। दुमका में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। क्षेत्र में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहर्रम जुलूस में शामिल एक युवक को फलिस्तीन का झंडा हाथ में लेकर लहराते हुए देखा जा रहा है। ऐसा कर ये युवक क्या साबित करना चाहते हैं, यह समझ से परे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है।
यह मामला दुमका के दुधानी मोहल्ले का बताया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं। वीडियो की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हाल के दिनों देश विरोधी घटनाओं में तेजी आई है और मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई न होने के कारण ऐसे लोगों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है। दुमका के जनप्रतिनिधियों ने मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की भी मांग की है।