Mohit Kumar
दुमका : कड़ी सुरक्षा के बीच आज दुमका में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया। जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न हो गया है। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया है। कहा कि शाम 5 बजे तक 07- शिकारीपाड़ा (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में – 74.31 प्रतिशत,10- दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70.39 प्रतिशत, 11-जामा (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71.27 एवं 12-जरमुंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रकार जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 71.74 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 5 बजे तक मतदान के दौरान जिले में कुल 7 बीयू, 4 सीयू एवं 18 वीवीपैट बदले गए। सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।