जमशेदपुर के एसपी कार्यालय के मुख्य सड़क पर उस समय हंगामा हो गया जब एक मालवाहक ऑटो ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी। हद तो तब हो गई, जब वह टक्कर मारने के बाद वहां से भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
बताया जाता है की मालवाहक ऑटो चालक साकची से मानगो की ओर जा रहा था। इस दौरान एसएसपी कार्यालय के पास उसने एक के बाद एक तीन कार को ठोकर मार दी और वहां से भागने लगा। इसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद वाहन चालकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि चालक नशे में था।