जमशेदपुर के बिरसानगर के मोहरदा बस्ती में हल्की बारिश होने के बाद हुए जल जमाव के बाद एक दर्जन घर के लोगों के अपने ही घर में बंधक बनने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद लोगों ने जल निकासी नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया। यह नजारा मोहरदा बस्ती पश्चिम के रोड नंबर 4 का है। वहां के लोगों का कहना है कि 10 वर्षों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। कई बार विधायक, सांसद और प्रशासनिक विभाग में इसकी सूचना दी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई, सिर्फ वोट के समय जनप्रतिनिधि आते हैं फिर दुबारा नहीं आते उसके बाद इस नारकीय जीवन से लोग मजबूर हो जाते हैं, जिसे बदलने का कोई प्रयास नहीं होता।
लोगों ने कहा कि इस बार वे लोग जनप्रतिनिधि को सबक सीखा कर छोड़ेंगे। उनका कहना है कि हल्की बारिश होने से रास्ते में घुटने भर पानी भर जाता है। वहीं अगर लगातार बारिश हुई तो लोगों को रात रात भर जागना पड़ता है, क्योंकि पानी घरों में घुस जाता है और उसके साथ कीड़े मकोड़े, सांप, बिच्छू भी प्रवेश कर जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण उन्हें जान का खतरा भी बना रहता है। सिर्फ बड़ों को आने जाने में ही दिक्कत नहीं होती, बल्कि मजबूरन बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। ऐसे में इस बार लोग चुप नहीं बैठेंगे और जब तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक वोट नहीं देने का निर्णय लिया है।