Mohit Kumar
दुमका : दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का उद्भेदन करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार रात की है। दरअसल रविवार की रात हंसडीहा थाना के हथगढ़ मुहल्ला में गोलीबारी की घटना घटी थी। बाइक सवार अपराधी ने घर के बाहर खड़े विभाष चौधरी नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल विभाष को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर में भर्ती कराया।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अपराधी की धर पकड़ के लिए जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधी विक्रम मंडल का जब पीछा किया गया तो विक्रम ने देवघर रोड स्थित धमना कुंडा के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पीछा करते हुए आखिरकार रविवार देर रात सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सर्वाधाम रेलवे पुल के समीप आरोपी युवक विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल के साथ-साथ अलग-अलग जगह से चार खाली खोखा भी बरामद किया गया।