जमशेदपुर : पुलिस ने चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी के समानों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों में मानगो से कृष्णा राणा उर्फ शेखर, सीतारामडेरा छायानगर से संजय बाग उर्फ छोटू बाग, जुगसलाई से रोहित राम उर्फ लाला और धीरज साहू उर्फ शिवम कुमार हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और चार साइकिल बरामद की है। सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।