जमशेदपुर पुलिस ने बीते दिनों मिली गुप्त सूचना के आधार पर कदमा थाना अंतर्गत रामजन्म नगर में छापेमारी कर 20 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने समीर कुमार को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने पहली बार समीर कुमार को गिरफ्तार किया है, हालांकि वह लंबे समय से यह अवैध कारोबार कर रहा था।
आचार संहिता लगने के बाद मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत इतनी भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इसे मिलाकर अब तक 14 मामलों में 16 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।