Dayal Layak
सरायकेला : कांड्रा थाना का नया प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार को बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव खत्म होने पर ये पोस्टिंग की है। 1994 बैच के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पूर्व में भी सरायकेला जिले के विभिन्न थानों में सेवा दे चुके हैं। मंगलवार को योगदान देने के बाद उन्होंने कहा कि इनकी प्राथमिकता में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना है। कांड्रा वासियों से अपील करते हुए इन्होंने किसी भी समस्या की सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग उनसे सीधे संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है, कि लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा एवं समर्थकों पर हमला करने के मामले में कांड्रा के पूर्व थाना प्रभारी विनोद मुर्मू को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन क्लोज किया गया था। उसके बाद अंजनी कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया है।