K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल के नीमडीह तथा चांडिल थाना अंर्तगत शुक्रवार को दो अलग-अलग छापेमारी में पुलिस-प्रशासन ने फर्जी लॉटरी करोबार का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमडीह पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नीमडीह थाना अन्तर्गत चांडिल स्टेशन चौक के पास अवैध लॉटरी की बिक्री की जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस सादे लिबास में मामले की पुष्टि के लिए स्टेशन चौक पहुंचकर गुप्त तरीके से जांच करने लगे। जांच के क्रम में पुलिस ने तीन फर्जी व अवैध लॉटरी विक्रेता को धर दबोचा और आगे की कारवाई हेतु थाना ले गई। वहीं थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी की गई जिसमें तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मामले की अग्रेतर जांच करते हुए आगे की कारवाई की जा रही है।
एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने चांडिल में छापेमारी कर चार को पकड़ा
इधर चांडिल में फर्जी और अवैध लॉटरी की खरीद बिक्री की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को उसी सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी के नेतृत्व में चांडिल ग्वाला बस्ती बालिका मध्य विद्यालय के समीप पुलिस ने एक पक्के मकान की घेराबंदी कर तलाशी के दौरान फर्जी लॉटरी का टिकट बना हुआ व फर्जी लॉटरी बनाने का प्रयुक्त उपकरण व सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। लॉटरी का यह अवैध धंधा चांडिल अनुमंडल के चौका, ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह चांडिल तथा कपाली आदि जगहों पर भी इसी तरह के सक्रिय गिरोह चलाते हैं, जो की स्वयं ही नकली लॉटरी छाप कर बेचते हैं और खुद उसका ड्रॉ कराते हैं, जिससे गरीब आदमी व दिहाड़ी मजदूर इस अवैध लॉटरी की जाल में फंसकर अपनी सारी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैं और यह सिलसिला लगातार चलता रहता है। वहीं लॉटरी का यह गैर कानूनी कार्य चांडिल अनुमंडल में बदस्तूर इसी तरह विगत कई वर्षों से जारी है। उक्त मामले को लेकर एसडीएम शुभ्रा रानी ने बताया कि पिछले कई दिनों से आवेदन, फोन कॉल, व्हाट्सएप चैट इत्यादि के माध्यम से निरंतर चांडिल में अवैध लॉटरी की संचालन हेतु सुचना प्राप्त हो रही थी। आज उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। आगे एसडीएम ने कहा कि अवैध कारोबार को लेकर इस तरह की छापेमारी निरंतर चलती रहेगी, ताकि आम लोग इस अवैध धंधे से बर्बाद न हों। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, पुलिस पकड़ाए लॉटरी कारोबारियों से मुख्य सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।