K. Durga Rao
कांड्रा : बीते मंगलवार की रात पाटलीपुत्रा कंपनी में हुए करीब 25 लाख रुपए के चोरी गए सामानों की बरामदगी पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कांड्रा- चौका मार्ग पर पर स्थित रघुनाथपुर जंगल से सामानों की बरामदगी की की है।
इनमें से पीवीसी पाइप बनाने का डाई चार पीस, सीजर 17 पीस, मेंडरल 24 पीस और एक्साइड बैटरी 8 पीस बरामद हुए हैं। हालांकि चोर का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों द्वारा रघुनाथपुर जंगल में चोरी की गई सभी सामानों को अन्यत्र खपाने के लिए छिपा कर रखा गया था, मगर एन वक्त पर पुलिस को सूचना मिल गई और सामानों की बरामदगी कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।