Potka : हाता गोलचक्कर में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचा ड्राइवर

2 Min Read

जमशेदपुर : हाता गोलचक्कर एक बार फिर हादसे का गवाह बना। मंगलवार को बंगाल की ओर से कोयला लदा एक तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही चाईबासा की ओर बढ़ा, वैसे ही धनबाद से रासायनिक खाद लेकर क्योंझर जा रहे एक अन्य ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रासायनिक खाद लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर महादेव प्रजापति ने बताया कि वह सामान्य गति में था, लेकिन कोयला लदा ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि ब्रेक लगाने के बावजूद हादसा नहीं टल सका।

कोयला ट्रक भागा, लेकिन पुलिस ने दबोचा:
टक्कर के बाद कोयला लदा ट्रक चालक मौके से ट्रक भगाकर फरार होने की कोशिश में था, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे चाईबासा रोड पर पकड़ लिया। ट्रक और चालक को पोटका थाना लाया गया है, जहां मामले की जांच जारी है।

पुलिस जांच में जुटी:
पोटका थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दोनों ट्रकों की गति, ब्रेकिंग दूरी और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। हाता चौक पर यह कोई पहला हादसा नहीं है – एक माह पहले भी इसी तरह की भिड़ंत में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ था।

स्थानीय लोग सहमे, यातायात व्यवस्था पर सवाल:
लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग दहशत में हैं। वे मांग कर रहे हैं कि हाता गोलचक्कर पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती हो और स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त उपाय किए जाएं।

Share This Article