Sanat Pradhan
चक्रधरपुरः देश के प्रधानमंत्री के 400 पार के नारे में बहुत कुछ छिपा है। संविधान बदलने का प्रयास, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त करने, केंद्र सरकार के पास लंबित पड़े झारखंड राज्य के सवा लाख करोड़ राशि, सरना कोड लागू करने सहित आठ दस मुद्दों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 3 मई को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के चाईबासा की जनसभा में क्या संदेश होगा, इसपर इंडिया गठबंधन की नजर है। इसके अलावा इस जनसभा में आदिवासी बहुल झारखंड राज्य के लिए प्रधानमंत्री का संदेश और भाजपा नेताओं के वक्तव्य पर इंडिया गठबंधन की नजर रहेगी। यह बात झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कही। श्री उरांव ने कहा की इन मुद्दों पर इंडिया गठबंधन का 4 मई को चक्रधरपुर विधानसभा के सिलफोड़ी पंचायत में आयोजित होने वाली जनसभा में भाजपा को घेरेंगे। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित रहेंगे।
देश के लोकतंत्र को बचाने और झारखंड के आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में लोगों को वोट कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करेंगे। इस जनसभा में चक्रधरपुर, चाईबासा, मझगांव सहित खरसावां सरायकेला सहित विभिन्न ब्लॉक व पंचायतों के लोगों की भीड़ जुटाने की दिशा में भी काम हो रहा है। जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहन, भोजन और पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई।
चक्रधरपुर के सिलफोड़ी पंचायत के बूढीगोड़ा मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा में भीड़ के टारगेट को हर हाल में पूरा करने पर गहन चर्चा की गई तथा इसका खाका तैयार किया गया। जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। जनसभा में समर्थकों को शामिल करने के लिए आवश्यक संख्या में वाहन, नाश्ता और पानी की व्यवस्था कराने की बात कही गई। जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी जोबा मांझी, चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति, खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, शामिल होंगे। श्री उरांव ने आदिवासियों की अस्तित्व की रक्षा के लिए आगामी 4 मई के इंडी गठबंधन की इस जनसभा में भारी से भारी संख्या में लोगो को उपस्थित होने की अपील की है।
आज के इस बैठक में राहुल आदित्य, सोना देवगम, युवा नेता सन्नी उरांव, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, जिला परिषद मीना जोंको, काग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबुराय चौधरी, युवा नेता प्रीतम बंकिरा, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, जिला प्रवक्ता दिनेश जेना, झामुमो के केंद्रीय, जिला, प्रखंड, मानकी, मुंडा कमेटी से इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।