जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। अगस्त 2025 के विभिन्न दिनों में कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है, जिसमें ट्रेनें रद्द, मार्ग परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेट की जा रही हैं।
रद्द की गई ट्रेनें
- 18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस : 9, 12, 16 व 23 अगस्त को रद्द
- 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला मेमू
- 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू
(9, 12, 16, 19, 23 व 26 अगस्त को नहीं चलेगी)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
- 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
11 व 18 अगस्त को कटैक-झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी - 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
8, 15 व 22 अगस्त को इब-सम्बलपुर मार्ग से डायवर्ट
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
- 22861 हावड़ा-कांताबांजी और 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी - 22862 कांताबांजी-हावड़ा व 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट होगी
(बदलाव 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को लागू
यात्रियों से अनुरोध
रेलवे प्रशासन ने यात्रा से पहले ट्रेन टाइम टेबल चेक करने की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे वैकल्पिक योजनाएं पहले से बना लें।






