Mohit Kumar
दुमका: ज़िले के जरमुंडी के चोरडीहा गांव में रेलवे फाटक बंद करने से आवागमन अवरुद्ध होने के विरोध में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुमका-जसीडीह रेल लाइन में गेट नंबर 16 रेलवे फाटक बंद कर देने के कारण चोरडीहा, तिलबरिया, सोगरा सहित आसपास के कई गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे फाटक बंद करने पर अब संबंधित गांव के ग्रामीणों को प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। इस दौरान रेलवे फाटक बंद कर देने के विरोध में ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पूर्व की ही भांति व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया।
इस मौके पर दिवाकांत पत्रलेख, नागर वैद्य, अमरेंद्र वैद्य, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।