Mohit Kumar
दुमका : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य मणि केशरी, आजीवन सदस्य डॉ अमरेंद्र सुमन, हिमांशू मिश्रा, सुनील सिंह, अमित कुमार, जीतन कुमार, शिवम राणा, कुलदीप सिंह, लालजी देहरी, रामचंद्र दास आदि ने रक्तदान किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने एवं थैलेसीमिया मरीजों की रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह रक्तदान शिविर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि दुमका ब्लड बैंक से 18 वर्ष तक के 60 थैलेसीमिया मरीज जुड़े हुए हैं, जिनको हर महीने या महीने में दो बार रक्त की जरूरत होती है। रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए विभिन्न संगठनों से समन्वय बनाया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान से ही ब्लड की कमी को पूरा किया जा सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ मनोज कुमार घोष ने कहा कि थैलेसीमिया के अलावा डायलिसिस, एनेमिया, ऑपरेशन के मरीजों और प्रसव के दौरान भी रक्त की जरूरत पड़ती है।
संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू ने 18 से 50 आयु वर्ग के सभी युवाओं को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने का आह्वान किया है। वहीं संयुक्त सचिव डॉ सिकंदर कुमार ने कहा जो भी लोग रक्तदान करते हैं, वह समाज के लिए एक बेतरीन मिशाल हैं। उन्होंने दुमका वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमित रंजन, आजीवन सदस्य दशरथ महतो, ब्लड बैंक के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद एजाज आदि उपस्थित थे।