K. Durga Rao
कांड्रा : लंबे अरसे बाद सरायकेला जिले की सड़कों पर सड़क लुटेरे सक्रिय हुए हैं, जहां बीती रात सड़क लुटेरों ने दर्जन भर ट्रकों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना कांड्रा- चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी की है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब दो घंटे तक नकाबपोश अपराधियों ने उक्त मार्ग पर बाहरी गाड़ियों को रुकवाकर उसमें तोड़फोड़ की और चालकों के साथ मारपीट कर पैसे छीने। मजे की बात ये है कि दो घंटे तक अपराधी सड़क पर तांडव मचाते रहे और पुलिस नहीं पहुंची।
आपको बता दें कि लखना सिंह घाटी कांड्रा और चौका सीमा से सटी है। पुलिस यह तय नहीं कर सकी कि किसके अधिकार क्षेत्र में अपराधी तांडव मचा रहे हैं। लुटे- पिटे ट्रक चालकों ने अपनी ट्रकों को बीच सड़क पर खड़ा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात करीब 2 बजे के बाद चौका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ट्रक चालकों को समझा- बुझाकर सड़क जाम हटाया। हालांकि इस संबंध में किसी की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं, मगर एक लंबे अरसे बाद सरायकेला की सड़कों पर लूटपाट की घटना हुई है, जो कहीं ना कहीं पुलिस के लिए नई मुसीबत बन सकती है। समय रहते यदि इन सड़क लुटेरों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो एक बार फिर से चौका- कांड्रा मार्ग पर स्थित लखना सिंह घाटी बदनाम हो जाएगा। आपको बता दें कि इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। लगभग सभी थानों में पुलिस कर्मियों का घोर अभाव है। अपराधियों ने इसी का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।