Saraikela : गम्हरिया के ज़ेवियर स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

2 Min Read

सरायकेला ( के दुर्गा राव) : जमशेदपुर के पास गम्हरिया स्थित ज़ेवियर स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिगल प्लाजा के सीईओ, सावक पटेल ने तिरंगा फहराया।

​इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन पुतनपुरा एस.जे., ब्रदर अमलराज, सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सविता, शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एंड गाइड के बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने पूरे सम्मान के साथ झंडे को सलामी दी।

मनमोहक प्रस्तुतियां और संदेश

​बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें इंटर-हाउस डांस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।

इस प्रतियोगिता में:

  • प्रथम स्थान: पैंथर हाउस
  • ​द्वितीय स्थान: लेपर्ड हाउस
  • ​तृतीय स्थान: चीता हाउस

​मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन

​अपने संबोधन में सावक पटेल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा, “सबको शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए।” उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और देश के क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने सभी नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

​कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। यह दिन देशभक्ति, एकता और भाईचारे की भावना से भरा रहा।

Share This Article